रतनगढ़ । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भावनदेसर के भानाणा खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूसाराम गोदारा ने भाग लिया तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। गोदारा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, खेल से ही मानव शरीर का मानसिक व शारीरिक विकास होता है अतः हमें जीवन मे अन्य कार्यो के साथ खेल को भी प्राथमिकता देनी चाहिये। साथ में पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बागड़वा, अरविंद कुमार चाकलान, रुद्रनाथ महाराज, सरपंच भागीरथ धेतरवाल, पूर्व सरपंच रामचंद्र मेघवाल, पूर्व सरपंच मोहन राम धेतरवाल, माणकचंद, शंकरलाल धेतरवाल, मोतीलाल डीलर, रामचंद्र धेतरवाल, ओमप्रकाश, रेवत राम, खेताराम, दुर्गादत्त आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।