मुंबई. कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी भी डॉक्टरों की सलाह पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में खेल सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी कोविड पॉलिसी में परिवर्तन करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ही कोविड पॉलिसी को अपनाने का विचार कर रहा है। दरअसल BCCI की कोरोना पॉलिसी के अनुसार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 5 दिन तक क्वारैंटाइन रहेगा। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह खेल सकेगा। वहीं ICC ने अपने कोरोना नियमों में पहले ही बदलाव कर चुका है। ICCके नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी टीम डॉक्टरों की सलाह पर खेल सकता है। अगर टीम डॉक्टर उन्हें खेलने के लिए फिट मानते हैं तो खिलाड़ी खेल सकता है। कुछ शर्तों के आधार पर कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी खेल सकेंगे WTC फाइनल BCCI कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को WTC फाइनल में देने की अनुमति कुछ शर्तों के आधार पर देगा और पॉजिटिव खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम साझा नहीं करेगा।
वह हर समय मास्क पहनेगा और टीम के खिलाड़ी से अलग रहेगा
खेलने की अनुमति देने से पहले डॉक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य की जांच करेगी और उसके बाद अंतिम फैसला करेगी। पॉजिटिव खिलाड़ी को ग्राउंड पर मास्क पहनना होगा। साथ ही उसे टीम के साथ जश्न मनाने की मनाही होगी। कॉमनवेल्थ गेम्स में कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी भी खेले थे कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के टी-20 में कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी भी खेलने के लिए मैदान में उतरी थीं।
रोहित शर्मा पिछले साल इंग्लैंड में कोरोना की वजह से नहीं खेल पाए थे पांचवां टेस्ट
BCCI की कोरोना नियमों की वजह से ही रोहित शर्मा पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इस टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है। इससे पहले इंग्लैंड में ही खेले गए पहले WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।