जैसलमेर। जिले में आमजन की बिजली, पानी इत्यादि की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए प्रभारी अधिकारी ,सामान्य अनुभाग पवन कुमार ने एक संशोधित आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में कंट्रोल रुप स्थापित किया गया है, जिनके दूरभाष नम्बर 02992-250082 है।
जारी आदेशानुसार स्थापित/संचालित इस नियंत्रण कक्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारियॉं निर्धारित की जाकर अलग-अलग समयानुसार कर्मचारी लगाये गये है। इन नियुक्त कार्मिकों द्वारा इमरजेंन्सी ऑपरेशन सेन्टर(ईओसी) नियंत्रण कक्ष का बेहतरीन ढंग से कार्य भी संपादित किया जाएगा। शेष आदेश पूर्व की भांति यथावत् रहेगें।