जयपुर। सैनिक कल्याण विभाग, से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगापुरसिटी जिले के गांव रलावता, पोस्ट-महसवा के रैंक नं. 22053509पी सिपाही शिवकेश गुर्जर जो कि 420 फिल्ड हॉस्पिटल में कार्यरत थे, वे बुधवार, 04 अक्टूबर को बरदांग (सिक्किम) में ड्यूटी के दौरान प्राकृतिक बाढ़ में बह जाने से शहीद हो गए।
बैटल कैजुअल्टी में शहीद हुए गुर्जर का दाह संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पैतृक गांव में 07 अथवा 08 अक्टूबर को किए जाने की संभावना है।