चोरी की वारदात को दिया अंजाम

ram

 

धौलपुर । झीलरा ग्राम पंचायत के गांव चंदू का नगला में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों के द्वारा एक ही घर में दो सगे भाइयों के अलग-अलग कमरे से चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के आभूषण, नगदी एवं कीमती कपड़े चोरी कर लिए गए। घटना के समय गृह स्वामी दो मंजिला मकान की छत पर सो रहे थे। पीड़ित घनश्याम परमार ने बताया कि गांव में आए चोर पड़ोस में रहने वाले नरेश ठाकुर के घर के बाहर कुंडी लगाकर उनके घर में घुस गए। जहां चोरों ने पीड़ित और उसके छोटे भाई के कमरों के कटर से ताले काटकर सूटकेस, बक्से और संदूक आदि खंगाल डाले। जिसके बाद चोर छोटे भाई के घर में रखी गुल्लक से 20 हजार निकाल कर घरों में रखें सूटकेस एवं बक्सों को सर पर रखकर एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेतों में ले गए। जहां से चोर सूटकेस और बक्सों से सोने चांदी के आभूषण और कीमती वस्तुएं निकालकर भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि चोर उसके घर के साथ छोटे भाई के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागे हैं। छोटे भाई का परिवार दिल्ली में होने की वजह से उनका घर सूना पड़ा हुआ था। जिन्हें चोरी की सूचना देकर बुलाया गया है। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
———————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *