जयपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सामाजिक न्याय के प्रणेता और भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया।कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब के न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के निर्माण के विचार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत और आदर्श आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति प्रदान करने वाले हैं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की नीतियों से प्रेरणा लेकर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ अंत्योदय की भावना से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अंतिम व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। कर्नल राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार, संघर्ष और योगदान सदैव हमें न्याय, समता और बंधुत्व के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बाबा साहेब अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि
ram