पेरिस. फ्रेंच ओपन में अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं मेंस सिंगल्स में नॉर्वे के कैस्पर रूड तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इनके अलावा विमेंस सिंगल्स में टूर्नामेंट में 14वीं सीड प्राप्त बिटरिज हदाद माइया 55 साल की उम्र में किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ब्राजीली महिला हो गई हैं।
गॉफ चोट के बाद भी मुकाबले को जीता
अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ पहले सेट में चोटिल होने के बावजूद मुकाबले में बनी रहीं और अंत में इसे जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गॉफ को पहले सेट के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस सेट में वह 5-2 से आगे चल रही थीं। अन्ना करोलिना शमीडलोवा ने वापसी करते हुए स्कोर को 5-5 कर दिया। इसके बाद वह फिसल कर गिर गईं। जिससे उनका दायां घुटना छिल गया। कुछ देर मैच मेडिकल टाइम के लिए रुका रहा। उन्होंने पट्टी बांध कर मैच में वापसी की और पहले सेट को 7-5 से जीत लिया। वहीं दूसरा सेट ने आसानी से 6-2 से जीतकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुईं। वहीं क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला इगा स्वियातेक से होगा।
माइया 55 साल की उम्र में अंतिम 8 में पहुंचने वालीं पहली ब्राजीली महिला
वहीं 14वीं सीड बिटरिज हदाद माइया 55 साल की उम्र में किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ब्राजीली महिला हो गई हैं। माइया ने सारा सोरिबेस टोरमो 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। उनका मुकाबला तीन घंटे 51 मिनट चला। जो इस सीजन में विमेंस कैटेगिरी का सबसे लंबा मुकाबला रहा। माइया से पहले ब्राजील की ओर से मारिया बूइनो ने 1968 में रोलां गैरो के अलावा विंबलडन के अंतिम आठ में प्रवेश किया था और उसके बाद US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले माइया किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी थीं।
मेंस कैटेगिरी में रूड भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मेंस सिंगल्स में नॉर्वे के कैस्पर रुड ने चिली के निकोलस जैरी को 7-6, 7-5, 7-5 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। वह तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।