चीता मेहरात काठात गोत्र हिंदू समाज का अभिन्न अंग है-आलोक कुमार

ram


सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन
ब्यावर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव 7 मई से प्रारंभ 21 दिवसीय पखवाड़े का समापन आशापुरा माता धाम ब्यावर में रविवार को हिन्दू महासंगम विशाल जनसभा के रूप में हुआ। जिसमे नरवर से दिवेर सहित ब्यावर परियोजना क्षेत्र के सर्व हिन्दू समाज ने हजारों की संख्या में मातृशक्ति, पुरुष एवं युवा शक्ति ने भाग लिया। बरड़ वंशीय चौहान सारण गुरुद्वारा पीठाधीश्वर आयस बख्तावर वन महाराज एवं श्री रामकृष्ण दास पाटन बदनोर के सानिध्य में हिन्दू महासंगम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री उमाशंकर, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, ब्यावर परियोजना के अध्यक्ष छोटू सिंह चौहान, समारोह की अध्यक्षता सम्राट पृथ्वीराज जन्म उत्सव समिति संयोजक गोपाल सिंह रावत एवं समिति अध्यक्ष पूरण सिंह रावत धर्मा भाई राजियावास ने की। ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, रायपुर प्रधान कमला चौहान, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत, नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया सहित अन्य गणमान्य सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही। सामाजिक संगठनों में रावत चीता मेहरात हिंदू महासभा अध्यक्ष दुर्गा सिंह चौहान, रावत महासभा पुष्कर अध्यक्ष शैतान सिंह रावत, राजस्थान रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा, वाल्मीकि समाज, माली समाज, साहू समाज, जैन समाज, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज सहित सर्व हिन्दू धर्म के व विभिन्न समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। युवा प्रमुख विक्रांत सिंह रावत ने बताया कि हिंदू महासंगम को संबोधित करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि चीता मेहरात काठात गोत्र हिंदू समाज का अभिन्न हिस्सा है। इसको सनातन धर्म से अलग करने का कुत्सित प्रयास छल द्वारा किया जा रहा है। जब-जब हिंदू घटा है तब तक भारत बंटा है, पाकिस्तान और बांग्लादेश इसके जीवंत उदाहरण है। समर्थ हिंदू सशक्त हिंदू समर्थ भारत सशक्त भारत ही हमारा ध्येय होना चाहिए, सनातन धर्म अक्षय अजर अमर अविनाशी है। कार्यक्रम का संचालन ब्यावर सेवा परियोजना सह प्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने किया। भजन सम्राट धूल सिंह कड़ीवाल ने भी प्रस्तुति दी। समिति के संयोजक गोपाल सिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 7 मई से प्रारम्भ हुये पखवाड़े में 7 मई को मेरा रक्त सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से रक्तदान किया गया, 8 मई से 18 मई तक मगरा क्षेत्र के  प्रत्येक गांव में ग्रामोत्सव के रूप में सम्राट की जयंती मनाई गई। 16 मई को आशापुरा माता धाम में सम्राट की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं माँ दुर्गा सप्तशती यज्ञ किया गया। 17 मई को मगरा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 18 मई से 20 मई तक मगरा क्षेत्र की कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे 38 टीमो ने भाग लिया। 21 मई को अजमेर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 170 पुरुष महिला पहलवानो ने भाग लिया। 22 मई को अजमेर जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया। ग्राम ग्राम पीले चांवल और नारियल देकर ग्रामीण एवं शहरी जनता को आमंत्रित किया। समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह रावत ने पखवाड़े का सफल संचालन में सहयोग करने हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं जन्मोत्सव समारोह समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया। राष्ट्र, धर्म एवं समाज कार्य में आप सभी का सहयोग सदैव इसी तरह मिलता रहे। अतिथियों का स्वागत हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष नितेश गोयल, विभाग मंत्री सुरेश वैष्णव समिति के सहसंयोजक लक्ष्मण सिंह पवार, गणपत बालोटिया, सतवीर सिंह लगैतखेड़ा, कार्यक्रम प्रमुख सूरज प्रताप सिंह, नगर मंत्री शैलेष सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक राजीव मिश्रा सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर  बार संघ अध्यक्ष टीकम सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद सभापति शशिबाला सोलंकी, डूंगर सिंह रावत, संतोष रावत, लीला रावत, तारा सोनी, करण सिंह रावत, कालू सिंह रावत नंगपुरा, अमर चंद जांगिड़, अभिमन्यु सिंह, हनुमान सिंह बना, विजय  मुंडोती, मनोहर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह सुहावा, सुखदेव सिंह बाघाना, बलवीर सिंह, प्रेम चीता, कपिल बोयत, भानु प्रताप सिंह, प्रमोद चौहान, भगत सिंह, रामपाल सिंह, राम सिंह खरवा आदि उपस्थित रहें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *