रतनगढ । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक में चेक योर वोटर लिस्ट अभियान चलाया जा रहा है।
स्वीप प्रभारी बी डी ओ पवन शर्मा ने बताया मतदान की निर्धारित न्युनतमआयु प्राप्त कर चुके मतदाता जिनका नाम किसी कारण वश मतदाता सूची में शामिल नही हुआ है वे निर्वाचन विभाग भारत सरकार के निर्देशनुसार 23 से 27 ऑक्टोबर के मध्य अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर ऑन लाइन वीएचए एप के मध्यम से जुड़वा सकता है। शर्मा ने बताया की ब्लॉक में इसके लिए विशेष जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्र लोहा केंद्र पर महिला पर्यवेक्षक कंचन शर्मा द्वारा महिलाओं को वी एच ए एप डाउनलोड करवाया गया एवं सभी को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया व शपथ दिलाई गई । बाल विकास विभाग के सेक्टर केंद्र पडिहारा, गोगासर,कुसुमदेसर तथा ग्राम पंचायत नूवा, सेहला,गोरीसर्, जांदवा, भरपालसर में वीएचए app डाउन् लोड करवाया गया एवम मतदाता जागरुकता शपथ दिलवाई गयी। राजकीय स्कूलों में क्विज, निबंध, प्रतियोगीताए आयोजित की गयी।
चेक योर वोटर लिस्ट अभियान
ram