हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना

नवलगढ. कस्बे के रामदेवरा चैक से आज मंगलवार को झुंझुनू के बंधे के बालाजी में आयोजित होने वाले जन चेतना संदेश समारोह का रथ रवाना हुआ। सांगलिया धूणी के कृष्णदास महाराज व कमलदास महाराज, किशनदास, मूलदास महाराज ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया। जन चेतना संदेश समारोह के नवलगढ संयोजक सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि 14 मई को झुन्झुनू के बंधे के बालाजी में सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास जी महाराज के सानिध्य में होने वाले जन चेतना संदेश समारोह के लिये रथ को रवाना किया गया। ये रथ नवलगढ क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर लोगों को संदेश देगें।
वही कार्यक्रम में भाग लेने के लिये 14 मई को दोपहर दो बजे नवलगढ के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना होगा। इस दौरान भाजपा नेता भाजपा नेता विक्रम सिंह जाखल, भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण, भाजपा नेता गिरधारीलाल इन्दोरिया, भाजपा नेता राजेश कटेवा, भाजपा नेता डाॅ वीरपाल सिंह ने भी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान खिरोड सरपंच महावीरप्रसाद भाम्बू, पार्षद हितेश थ्योरी, पार्षद जयंति बील, पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट जगदीश वर्मा, पार्षद सुनिल सामरिया, भाजयुमों के जिलामंत्री सुनिल साम्भरा, पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर, सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि राहुल सोटवारा, सरपंच प्रतिनिधि मोहरसिंह दूत, विनोद कुमावत, विजय मलोवा, मुकुन्दगढ भाजपा नगरमण्डल मनीष शर्मा, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम बिरोलिया, राजेन्द्र पापटवान, रमेश कुमार, अनिल जाखड सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।