जयपुर। मणिपुर की घटना के विरोध में आज कांग्रेस के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम भी सम्मिलित हुई।
प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए श्रीमती राखी गौतम ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवेदना शून्य व्यक्ति कहते हुए आरोप लगाया कि ऐसी क्या मजबूरी है कि कानून व्यवस्था को सम्भालने में विफल रहने के बावजूद मणिपुर की प्रदेश सरकार को बचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी कह रहे है कि उनका ह्रदय क्रोध से भरा हुआ हैए फिर ऐसी क्या मजबूरी है कि अब तक पीड़िता को न्याय नही मिल पा रहा है।
हद तो तब हो गयी जब पीड़िता को अपनी जान बचाने के लिए अभी तक भूमिगत होना पड़ रहा है। पीड़िता की माँ को रोते हुए बयान देना पड़ रहा है कि दंगाइयों ने उसके पति और बेटे की हत्या कर दीए बेटी के साथ रैप किया किन्तु आज तक केंद्र और राज्य के किसी भी मंत्रीए मुख्यमंत्री ने उसके परिवार को हिम्मत देने के लिए बात तक नही की। ये एक घटना है जो सार्वजनिक हो गयी जबकि ऐसी कई घटनाओं का वहाँ के लोग साक्षी बने है। तो राज्य और केंद्र सरकार जवाबदेही से नही बच सकती है।
इस देश मे जिस प्रधानमंत्री ने कहा था कि कसम मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही झुकने दूंगा उसी के शासन में वो खुद स्वीकार कर रहे है कि 140 करोड़ भारतीयों का सिर शर्म से झुक गया तो फिर किस मोह में सत्ता से चिपके रहना चाहते हैएएआज इसी सवाल को लेकर हम महिलाएं प्रधानमंत्री जी से अपनी विफलता को स्वीकार करने के लिए कहती है। देश की बेटिया अब और अन्याय नही सहेगी।
आज पूरा देश इंदिरा गांधी जैसी आयरन लेडी को याद कर रहा हैएउन जैसी लीडरशिप की कमी को महसूस कर रहा है।