1150 किलो तंबाकू सीज,
सूरतगढ़ . राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे तंबाकू फ्री यूथ कैंपने के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने सूरतगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने राज्य में प्रतिबंधित खुला तंबाकू का अवैध रूप से बेचान कर रहे दो होलसेलरों पर दबिश दी। दोनों होलसेलरों से करीब 1150 किलो तंबाकू बरामद हुआ, जिसे विभाग ने सीज कर दिया। यह तंबाकू करीब दो-अढ़ाई लाख रुपए का बताया जा रहा है। एनएचएम एमडी डॉ. जितेंद्र सोनी के निर्देशों पर यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, कोटपा प्रभारी अजय सिंह शेखावत, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, हेमंत शर्मा व ड्रग इंस्पेक्टर गौरीशंकर ने की। करीब एक सप्ताह की रैकी के बाद यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर भी बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में खुला तंबाकू सीज किया था।
इस संबंध में विभाग को सूचना मिली कि सूरतगढ़ में दो दुकानदार आमजन को खुले में और होलसेल में तंबाकू का बेचान कर रहे हैं। इस पर विभागीय टीम गठित करते हुए तह बाजार में जांच की तो सूचना की पुष्टि हुई। जिस पर टीम ने रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित भारत ट्रेडर्स पर दबिश दी, जहां व्यापारी अशोक कुमार तंबाकू का बेचान करते हुए मिले। यहां जांच करने पर बोरों व खुले में 657 किलो तंबाकू मिला। इसी तरह प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित बाजार में शिव शक्ति एंड कंपनी पर तंबाकू का बेचान करते हुए मिला। यहां भी अलग-अलग प्रकार का 500 किलो खुला तंबाकू मिला। दोनों दुकानों से बरामद तंबाकू को सीज कर दिया गया। दोनों दुकानों पर कई वर्षों से तंबाकू बेचान करने की जानकारी मिली, जिस पर विभागीय टीम ने तीनों को भविष्य में तंबाकू बेचान न करने के लिए पाबंद किया।
वही टीम द्वारा दूसरी कार्यवाही भगवानसर स्थित राजकीय स्कूल के मुख्य गेट के सामने एक दुकान पर तंबाकू उत्पाद बेचान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। जिस पर दुकानदार कलवंत राज तंबाकू निषेध क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद बेचते मिला। जिस पर तंबाकू अधिनियम के तहत चालान काटा गया एवं भविष्य में तंबाकू उत्पाद सामग्री न बेचने के लिए पाबंद किया गया। इस दौरान दुकानदार ने जागरूकता दिखाते हुए सामग्री जलाते हुए शपथ ली कि भविष्य में तंबाकू उत्पाद सामग्री नहीं बेचूंगा और दूसरे नागरिकों को भी जागरूक करूंगा।