बहरोड़। बहरोड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरोड़ द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया ।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव ने बताया कि बाबा साहेब ना केवल व्यक्ति मात्र थे बल्कि एक विचारधारा थे जो सर्वधर्म समभाव की सोच रखते थे । बाबा साहेब ने गरीब , दलित, पिछड़ा ,शोषित, वंचित हर वर्ग को बराबर का अधिकार दिलाया । लेकिन अब देश में कुछ ऐसी ताकतें राज कर रही है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन हम बाबा साहेब के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की मजबूत लड़ाई लड़ेंगे ।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी सोच रखती है और बाबा साहेब के संविधान से खुद को ऊपर मानती है इसीलिए भाजपा के नेता ने दलित नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ नफरत भरा संदेश दिया जो बेहद शर्मनाक है ।
बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर हमें आगे बढ़ना चाहिए उसी में हमारे परिवार, समाज और देश का भला है ।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि बाबा साहेब के संविधान की ताकत ने ही स्वतंत्रता और समानता के साथ जीने का अधिकार दिया है और लोकतंत्र की ताकत सबसे बड़ी ताकत है ।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास यादव , बहरोड़ शहर अध्यक्ष पंकज शर्मा , मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष हीरालाल आर्य , सुखीराम DO, अमित योगी मंडल अध्यक्ष , सुभाषचंद , सुरेन्द्र सरपंच , शीशराम दूघेड़ा, गुलाबचंद प्रजापत, अनिल एडवोकेट, विनीत एडवोकेट, नंदलाल दहमीवाल, चौखराम ,योगेश दौचानिया, प्रिंस दौचानिया, लोकेश सांतोरियाँ , नरेन्द्र शिमला , गौरव शर्मा , अरविंद यादव , विजयपाल यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरोड़ ने केक काटकर मनाई बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जयंती
ram