
तारानगर. तारानगर क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव भालेरी के थानाधिकारी देवीसहाय ने गरीब महिला से रक्षा सूत्र बंधवाकर भाई का फर्ज अदा किया। भालेरी थाने के चालक श्रवण कुमार सैनी ने बताया कि थानाधिकारी देवीसहाय क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, गश्त के दौरान बस स्टैंड के पास पहुंचे और देखा कि वहां घूमक्कड़ जाति के गरीब लोग लोहे का काम कर अपना जीवन यापन कर रहे है जिसमें से आदमपुर मंडी निवासी गरीब महिला शान्ति देवी ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा मेरे कोई भाई नहीं है तो थानाधिकारी ने कहा हम सब तेरे भाई है और महिला से रक्षा सूत्र बंधवाकर आशीर्वाद दिया। थानाधिकारी ने कहा हम हर सम्भव आपकी मदद करेंगे। इस मोके पर एफडब्लू भींवाराम काँस्टेबल सुनील कुमार सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।