गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ 25 को

ram

बारां। प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरु की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल होंगे, जिनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे।
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर लाभार्थी उत्सव का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योजना के लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर एक साथ सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित करेंगे। योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है, यानी बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलेंडर केवल 500 रुपए में मिल रहा है। जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, मीडियाकर्मी, अधिकारीगण एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *