बहरोड : किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

ram

– हर पहलू और हर एंगल से जांच की जा रही है जल्दी ही खुलासा कर दिया जायेगा – एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई
बहरोड। नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना में किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात दोपहर लगभग 12 बजे उस समय हुई जब मधु शर्मा अपनी टीम के साथ बधाई लेने एक समारोह में गई थीं। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें घटना के दौरान एक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश मौके पर पहुंचा और बिना किसी कहासुनी के मधु शर्मा पर गोली चला दी। गोली सीधे उनके सीने में जा लगी, जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत नीमराना स्थित सचखंड अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा और इंटर-स्टेट नाकाबंदी कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पूर्व विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इस हत्या से किन्नर समाज सहित अन्य समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। नीमराना सहित आसपास के क्षेत्रों में इस घटना को लेकर भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
कोटपूतली-बहरोड़ एसपी, देवेन्द्र कुमार विश्नोई का कहना है- जैसे ही घटना के बारे में पता लगा एसएचओ, सीओ और एएसपी मौके पर पहूॅचे। प्रथम दृष्टया कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि हमलावर एक ही था, मधू किन्नर भी अजमेर गये हुए थे, वापसी में मोहलड़िया गांव के पास रूके हैं, जहां मोटरसाईकिल सवार ने वाईप सूट किया है, जिले में नाकाबन्दी करवाई गई है, संदिग्धों को भी देखा जा रहा है। कई मामले हो सकते हैं, आपसी अंदरूनी विवाद भी हो सकता है, रंजिस भी हो सकती है, लेन-देन का मामला भी हो सकता है, बावल में भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। हर एंगल, हर पहलू पर जांच की जा रही है। एफएसएल और एमओवी साक्ष्य जुटा रहे हैं। इसके पीछे क्या मोटिव रहा है जल्दी ही खुलासा कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *