बाड़मेर : बाबा रामदेव मेले की जन्म स्थली पर मेला सोमवार को, जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां

ram

बाड़मेर। बाबा रामदेव की जन्म स्थली रामदेरिया में सोमवार को बाबा दूज के अवसर पर मेला आयोजित होगा। इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है। शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी ने बताया कि लोक देवता बाबा रामदेव की जन्मस्थली पर सोमवार को बाबा दूज पर आयोजित होने वाले मेले के दौरान मेला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, यातायात, दर्शन एवं पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस दौरान भारी तादाद में श्रद्धालुओ के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों की ओर से मेले को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। इधर, सोमवार को उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी, तहसीलदार विकास सारण, पुलिस उप अधीक्षक माना राम, शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश तथा अन्य अधिकारियों ने मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ओम प्रकाश चांडक एवं नंद कुमार चौधरी ने व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विक्रम संवत 1402 में बाड़मेर जिले के रामदेरिया गांव में हुआ था। वे सामाजिक समरसता एवं चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध हैं। मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पैदल, वाहनों, और ट्रेनों के माध्यम से पहुंचते हैं। इस मेले में राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से भी श्रद्धालु आते हैं।
विशेष यातायात प्रबंधन- मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेला स्थल के आसपास अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां हजारों वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *