बारां। राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में शिविरों का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के दिशा-निर्देशन में जिले के ग्रामीण अंचलों में आयोजित इन शिविरों से आमजन को त्वरित राहत और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। जिला कलक्टर का सतत निरीक्षण और जनसुनवाई जिला कलक्टर तोमर शिविरों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं और स्वयं ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर संवाद स्थापित कर रहे हैं। वे मौके पर ही जनसुनवाई कर रहे हैं तथा स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमाज्ञान, सहमति बंटवारा, रास्तों का समाधान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण जैसे कार्यों में त्वरित निर्णय लेकर आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं।
बारां : जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा सतत निरीक्षण, संवाद और जनसुनवाई
ram