
बून्दी। बून्दी-चित्तौड मार्ग स्थित गुढानाथावतान कस्बे के विद्यालय परिसर में लगे सात साल के बरगद के हरे पेड़ को शुक्रवार रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने आरी से काट दिया। बरगद के पेड़ को काटने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय में एकत्रित हो गए तथा राष्ट्रीय वृक्ष को काटने की निंदा की। इसी प्रकार मीठी बावड़ी में किए गए सौदर्यीकरण के तहत लगाए गए चड़स को भी काट कर ले गए। गत माह विद्यालय के कमरों के ताले तोड़कर लाईट फिटिंग उखाड़कर तार चुराने की घटना भी हो चुकी है। गौरतलब है कि वृक्ष विहीन बंजर भुमि वाले मर्ज विद्यालय प्रागण में पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह राजावत के प्रयास से वर्तमान में करीब दो सौ पेड़-पोधें लहलहा रहै हैं। राजावत ने पोधारोपण की शुरूआात सात साल पहले इसी बरगद के पोधें से की थी।