“सतरंगी सप्ताह” के तीसरे दिन सर्विस वोटर्स/राज्य कर्मियों की समावेशी पद यात्रा का हुआ आयोजन

ram

सवाई माधोपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस, 26 अप्रैल, 2024 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2024 तक “सतरंगी सप्ताह” मनाया जा रहा है।
शुक्रवार को “सतरंगी सप्ताह” के तृतीय दिवस पर सर्विस वोटर्स/राज्य कर्मियों की समावेशी पद यात्रा मुख्य स्लोगन कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में व स्काई ब्लू थीम के साथ जिला कलक्टर परिसर सवाई माधोपुर से सहायक रिटर्निग अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पदयात्रा शत प्रतिशत मतदान के नारों के साथ अम्बेडकर सर्किल बजरिया ,होते हुए जिला परिषद द्वार पर पहुंची जहां स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना द्वारा स्वागत कर रैली में शामिल होकर इस पद यात्रा का नेतृत्व किया जो कि जिला कलेक्टर परिसर में जाकर समाप्त हुई। उक्त पदयात्रा में लगभग 150 राजकीय कार्मिकों ने स्वीप टीम के साथ 26 अप्रैल को सभी मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने के नारो से प्रेरित किया।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिन 20 अप्रैल को हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम स्लोगन पर ट्राई साइकिल मैराथन, 21 अप्रैल को पंचम दिन मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे, वोट करेंगे स्लोगन पर यूथ रैली एवं फ्लैश मॉब, 22 अप्रैल को छठवें दिन वोट करूंगी तभी तो बढूंगी स्लोगन पर रंगोली व महिला मार्च एवं 23 अप्रैल को सप्तम दिन लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट स्लोगन पर नैतिक मतदान की शपथ का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरी शंकर मीना सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *