जसवंतगढ़ पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान 1 लाख 30 रूपये की राशि की जप्त

ram


लाडनूं। आदर्श आचार संहिता के तहत उड़न दस्ता दल अधिकारी (fst 2) रमेश चंद बेनीवाल द्वारा कसूम्बी -जसवंतगढ़ पुलिया चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुये 130000 की नक़दी जब्त की गई,उड़न दस्ता दल अधिकारी को आंवटित क्षेत्र मे जसवंतगढ़ ग्राम के कसुम्बी अलीपुर की ओर पुलिया के पास चेक नाका पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी.दल द्वारा वाहन से 130000 की नक़दी जब्त की गई जिसका वाहन चालक के पास संतोषजनक जवाब एंवम सबूत नहीं होने के कारण तथा उनके पास सपोर्टिंव दस्तावेज नहीं होने के कारण, उक्त राशि का
मतदाताओं को लुभाने मे वितरण किये जाने के अंदेशा होने के कारण उक्त राशि को जब्त कर कोषागार डीडवाना मे जमा करवाया गया.वाहन चालक को इस संबंध मे पक्ष रखने के लिए निर्धारित दिशानिर्देश दिए जाकर जब्त राशि की रसीद दी गई,रिटर्निंग अधिकारी sdm सुप्रिया ने बताया की निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागु होने के पश्चात् यदि किसी वाहन में 50000 रु से अधिक नगद अथवा 10000 रू से अधिक की वस्तुएं मिलती हैं और इनको मतदाताओं में वितरण के लिए ले जाया जा रहा हो अथवा इसका अंदेशा हो तो अथवा इस प्रकार की सूचना मिलती है तो उक्त राशि एवं वस्तु को जब्त किया जाएगा,साथ हीं किसी व्यक्ति /अभ्यर्थी / अभिकर्ता / समर्थकों के पास 50,000 से अधिक नकदी व 10,000 मूल्य की वस्तुएं मिलती हैं तो जब्त की जाएगी।10,00,000 रु से ज्यादा नकद राशि की जब्ती की स्थिति में आयकर विभाग को सूचित किया जायेगा व जब्त राशि आयकर विभाग को सुपुर्द कर दी जायेगी ।उपरोक्त कार्यवाही मे उड़न दस्ता दल अधिकारी के साथ पुलिस थाना जसवंतगढ़ के पुलिसकर्मी तथा अन्य पुलिसकर्मी विजेंद्र सिंह , बाबूलाल,दीपक कुमार इत्यादि सयुंक्त कार्यवाही की गई.
साथ मे उड़न दस्ता वाहन चालक मुकेश के साथ विडियोग्राफर विकास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *