झालावाड़. झालावाड़ जिले के घाटोली कस्बे में रामस्वरूप लोधा उम्र 25 वर्षीय की, विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई घाटोली थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि 25 वर्षीय रामस्वरूप लोधा घाटोली निवासी की चारा काटते समय 11 केवी का तार टूट हुआं खेत में पड़ा हुआ था, इस दौरान खेत पर चारा काटते हुए करंट लगने से मौत हुई, सूचना मिलने पर घाटोली थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने शव को कब्जे लेकर अकलेरा सीएससी पर पहूंच पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान शुरू किया।
चारा लाते समय हुआ हादसा,11 केवी का तार टूटा कर पड़ा खेत में,,,
ram