भुसावर . विद्यार्थी जीवन का खेल अहम अंग है, खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक एवं बौद्धविकास भी होता है खेल को हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए जीत से प्रसन्नता के साथ ऐसा प्रदर्शन करें जिससे अन्य किसी को गिलानी पैदा ना हो खेल में हार जीत होती रहती है हमें हार से अपनी कमियों की ओर ध्यान आकर्षित कर आगे उसमें सुधार करने की आवश्यकता होती है यह कहना है भुसावर उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर का गुर्जर भरतपुर जिले के भुसावर खंड में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय छोकरवाड़ा पर छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपना उद्बोधन दे रहे थे! कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य प्रतिभा भारद्वाज ने की भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान दिल्ली और हरियाणा कितने टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जयपुर उदयपुर एवं करनाल संकुल की 104 छात्रों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया संभाग स्तर पर कुल 36 छात्राओं का लखनऊ संभाग में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया इस प्रतियोगिता में 14 ,17 व 19 आयु वर्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया ! अंडर 14 में जयपुर विनर करनाल रनर अंडर-17 में अंडर-19 में करनाल विनर जयपुर रनर राही जिसमें जयपुर संकल संकुल ओवर ऑल विजई रही विभिन्न स्कूलों से पधारे मार्क रखी खेल प्रशिक्षकों एवं विजय छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ स्थानीय विद्यालय में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता की संयोजक शारीरिक शिक्षक सरिता पाल एवं रामस्वरूप मीणा रहे उप प्राचार्य वासुदेव वर्मा द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं बाहर से पधारे हुए खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
खेलों से शारीरिक विकास के साथ होता है मानसिक एवं बौद्धिक विकास — हेमराज गुर्जर
ram