बून्दी। शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास हुई चाकूबाजी की घटना में जानलेवा हमले के तीनों आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। सिटी कोतवाली थानाधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी नई तहसील गणेश बाग रोड बून्दी निवासी राजेन्द्र सिंह हाड़ा (45 साल), नई तहसील रोड भीलो का बरडा बून्दी निवासी रितिक (27 साल) व गुरुनानक कॉलोनी देवदाल मील की गली निवासी लोकेन्द्र सिंह (18 साल) को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही हैं।
गौरतलब हैं कि पुलिस लाइन के पास दिनदहाड़े हुई इस चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मामले में पीडित के चाचा प्रहलाद ने कोतवाली में राजेन्द्र सिंह, गुरू सिंह, लोकेन्द्र सिंह, रितिक, मोनू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 21 जुलाई को उसके भतीजे सुनील किराड़ के साथ पुलिस लाईन रोड पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया और मारपीट करते हुए अधमरा व लहुलुहान कर के छोड़कर भागे थे। घटना में सुनील की पीठ पर 2 घाव हुए। क्षेत्रवासियों ने उसे जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुनिल को कोटा रैफर कर दिया गया।