अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक संपन्न

ram

धौलपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ से जुड़े संबद्ध संगठनों की बैठक का आयोजन स्थानीय पंचायत समिति में जिला संयोजक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन,राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, राजस्थान कानूनगो संघ, राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन,राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, राजस्थान वन श्रमिक संघ सहित कई संगठनों के जिलाध्यक्ष जिला मंत्री एवं शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक में वक्ताओं ने जिले में महासंघ के ढांचे को मजबूत करने की कार्य योजना तैयार करते हुए जल्द महा समिति की सूची तैयार कर नवीन जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन कराने तथा प्रदेश नेतृत्व के आहाव्ह्न पर 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में कर्मचारी नेता हरीशंकर शर्मा, सुरेंद्र दीक्षित, कृष्ण कुमार तोमर, यदुवीर सिंह गुर्जर, विकास त्यागी, गोपाल कृष्ण शर्मा, श्रीभान सिंह गुर्जर,
राधा कृष्ण शर्मा, होरीलाल, चंद्रशेखर शर्मा, बृजमोहन शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों के समक्ष आज अनेक गंभीर चुनौतियां मौजूद हैं। बेशक राजस्थान में पुरानी पेंशन योजन(ओपीएस) लागू हो गई है परंतु पुरानी पेंशन स्कीम पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अनेक संवर्गों में वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगतियां दूर नहीं हुईं है। खेमराज समिति की रिपोर्ट ने निराश किया है। अधीनस्थ सेवा के कर्मचारियों और शिक्षकों के पदोन्नति अवसरों में बहुत अधिक विषमता है, सरकार की निजीकरण की नीति के तहत अनेक विभागों में पद समाप्त किये जा रहे हैं और संविदा कर्मियों को लंबे समय से स्थाई न कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। शुरुआत में शिक्षक नेता राजेश शर्मा को राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का जिला संयोजक बनाए जाने पर विभिन्न संघों के जिला अध्यक्षों की ओर से माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत करते हुए बधाई प्रेषित की।
इस दौरान महासंघ के जिला संयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जिले में महासंघ के ढांचे को जल्द मजबूत कर राज्य कर्मचारियों को 8 ,16, 24 व 32 वर्षीय सेवा पर चयनित वेतनमान देने, शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों में पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू कर नियमित स्थानांतरण जैसी मांगों को निराकरण करवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। बैठक में अमर तिवारी, सुशील कुमार, भानु प्रताप परमार, नंदकिशोर लोधी, लोकेंद्र गर्ग, अमीन खान, जितेंद्र शर्मा, मनोज कुमार मीणा, राकेश बेरवा, प्रदीप शर्मा, अनिल गिरी, अब्दुल हमीद, हरिओम शर्मा, मयंक पचौरी, लखन सैनी, राजेंद्र कुमार शर्मा, मोनू त्यागी, दिनेश चंद शर्मा, विनोद सारस्वत, दीपेश सिंघल, फिरोज खान, प्रकाश चंद बलई, उमाशंकर शर्मा, विक्रम सिंह, रजनीकांत सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *