अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, समझाने के बाद भी नहीं माने तो हुआ सामान जब्त

ram

धौलपुर। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद जारी निर्देश के आधार पर धौलपुर जिला कलेक्टर और धौलपुर एसपी के निर्देशन में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जिले में लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी बाड़ी के बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई जारी रही।
बाजार में जैसे ही नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि दुकानदारों द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी की पालना नहीं की गई, ऐसे में प्रशासन सख्त मूड में नजर आया और दुकानदारों के सामान की जब्ती के साथ चालान की कार्रवाई की गई।
बाड़ी तहसीलदार हनीफ मोहम्मद खां ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में उक्त कार्रवाई को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। नगर पालिका टीम का सहयोग करते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई में लगे हुए हैं। शहर के किला गेट से लेकर घंटाघर, सराफा बाजार, सदर बाजार, लोहार बाजार, सीताराम बाजार, बसेड़ी रोड, भारद्वाज मार्केट, अंबेडकर सर्किल और महाराज बाग चौराहे पर उक्त कार्रवाई को टीम ने अंजाम दिया है। एक दिन पूर्व सभी दुकानदारों को पाबंद किया गया था की दुकानों के आगे सामान नहीं लगाए लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं दिखा। ऐसे में नगर पालिका टीम और पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है और कुछ दुकानदारों के समान को जब्त किया गया है। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को लेकर दूसरे दिन चलाए अभियान में छह दुकानदारों के एक-एक हजार रुपए के चालान किए हैं। कुछ दुकानदारों का सामान जब्त किया है। सभी से अपील की गई है कि वे बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करें। यदि आगे भी अतिक्रमण होता है तो कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *