आओ बूथ चले अभियान : मतदाता मार्गदर्शिका व पर्ची का किया गया वितरण

ram

बालोतरा। पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार ने उप कोषागार कार्यालय पचपदरा में सभी सेक्टर ऑफिसर्स एवं होम वोटिंग के लिए मतदान पार्टियों को आदेशित- निर्देशित करते हुए बताया गया कि होम वोटिंग की प्रक्रिया में सभी कार्य संपादित करते समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान रविवार को आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण शुरू किया गया।
पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आओ बूथ चले अभियान के दृष्टिगत 14 अप्रैल, रविवार को आओ बूथ चले अभियान के अंतर्गत मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण, मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी प्रदान करना, वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने सी- विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया, अपने उम्मीदवार को जानो, मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि सुविधाओं की जानकारी दी। मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प डेस्क गठन की जानकारी, विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर की नियुक्ति की जानकारी, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी गई। मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की साईट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट एवं बेस्ट सेल्फी को सम्मानित करने की जानकारी, हैप्पी आवर्स में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाने की जानकारी दी गई।
स्वीप प्रभारी प्रभु राम चौधरी ने स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत सभी सेक्टर ऑफिसर्स को मतदाता पहचान पर्चियां एवं मतदाता जागरूकता निर्देशिका वितरित करते हुए प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने बताया कि आओ बूथ चले अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का मतदान केंद्रों पर आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान उप पंजीयक रमेश कुमार, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, सीबीईओ छगनलाल राठौड़ के साथ उपखंड कार्यालय के कर्मचारी भगाराम बेनीवाल, देवाराम, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *