कोटा। शहर के यूआईटी पार्क नया नोहरा के पास शुक्रवार को गैस पाइपलाइन के ऊपर एक जेसीबी चालक द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और गैस रिसाव शुरू हो गया। इसकी सूचना एक राहगीर ने गेल के टोल-फ्री नंबर 15101 पर दी। विजयपुर स्थित गेल नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलते ही गेल की क्विक रेस्पॉन्स टीम ने मौके पर पहुँचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित किया। साथ ही, फायर टेंडर और पाइपलाइन मेंटेनेंस टीम को भी तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। गेल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे। इस दौरान पाइपलाइन से लीक हो रही प्राकृतिक गैस समीप से गुजर रही बिजली लाइन से संपर्क में आ गई और आग लग गई। कलक्टर के निर्देश पर नगर निगम फायर टीम, पुलिस टीम, मेडिकल टीम, गेल टीम तथा बीपीसीएल, आरएसजीएल एवं टोरेंट गैस ने संयुक्त रूप से फायर मॉक ड्रिल में भाग लिया और आग पर तुरंत काबू पाया। इसके बाद गेल की पाइपलाइन मेंटेनेंस टीम ने क्षतिग्रस्त पाइप पर लीक रिपेयर क्लैंप लगाया और पाइपलाइन की मरम्मत की। यह घटनाक्रम गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को यूआईटी पार्क नया नोहरा के पास एक ऑफ-साइट मॉक ड्रिल के दौरान घटित हुआ। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य गैस पाइपलाइन संचालन के दौरान संभावित आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का आकलन करना था। मॉक ड्रिल में एसीएम हुकम कंवर, गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक डी.एस. दिवेकर, महाप्रबंधक यू.सी. सिंह, वारा प्रसाद, डीजीएम रोहित शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सीआई बोरखेड़ा देवेश भारद्वाज, फायर ऑफिसर अमजद खान, अजहर खान तथा एईएन, जेवीवीएनएल नागेंद्र सिंह कर्नावत आदि शामिल हुए। मॉक ड्रिल के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पाइपलाइन आरओयू क्षेत्र में लगे बिजली के खंभों, ड्रिलिंग अथवा अन्य अनाधिकृत गतिविधियों से संभावित खतरों की जानकारी जिला प्रशासन को दी। साथ ही, अपील की कि पाइपलाइन आरओयू क्षेत्र में लगे बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर एवं अतिक्रमण को हटाने के लिए सहयोग प्रदान किया जाए।

कोटा : गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर मचा हड़कम्प
ram