छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम छाजोली में सहित ग्रामीण अंचल में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया। इसमें बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा। भाइयों ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवा कर उनकी रक्षा करने का वादा किया। इस अवसर नन्ही नन्ही बालिकाओं ने भी भाईयों को रक्षा सुत्र बांधा और मुंह मीठा करवाया। नव्या रोज, हैप्पी चौधरी, राकेश रोज भी उपस्थित रहे।

छोटीखाटू : बहनों ने भाइयों के बांधा रक्षासूत्र
ram


