पीपाड़ शहर। भाई बहिन के अमर प्रेम का प्रतिक पर्व रक्षाबंधन शनिवार को समूचे क्षेत्र में श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा तथा राखी पर्व को लेकर बाज़ार में राखियो की सेल व दुकानों पर महिलाओं के साथ युवतियो की भारी भीड़ उमड़ रही है। रक्षाबंधन पर्व भाई बहिन के अटूट प्रेम का पर्व है हिन्दू पंचांग का सबसे पवित्र महीना सावन का आज अंतिम दिन है और सबसे बड़ा त्योहार है रक्षाबंधन जो कि पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहिने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। वहीं भाई भी अपनी श्रद्धा अनुसार अपनी प्यारी बहिनो को उपहार के साथ ही उसकी रक्षा का वचन देता है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है। सावन महीने का आखिरी दिन होने के कारण इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।खाखीजी बगेची गादीपति ज्योतिषाचार्य हिरामणीदास महाराज ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया नही है तथा पूरे दिन रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांध सकती है।उधर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली महिलाएं राखियां खरीदते हुए नजर आई साथही विभिन्न प्रकार की राखियों की बिक्री होते नजर आई इस बार नई वेरायटी की राखियो की मांग भी बढ़ गई है बाजार में 5 से लेकर 100 रुपये तक की राखियां बिक रहीं हैं। वहीं सोने चांदी की दुकानों पर भी आकर्षक डिजाइनों में सोने चांदी की राखियां बिक रही है।शहर के प्रमुख मिठाईयों की दुकानों के अलावा अन्य छोटी बड़ी सभी दुकानों पर विभिन्न प्रकार की मिठाईयां सजाई गई और लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए शहर में 250 रुपये क से लेकर 700 रुपये किलो तक की मिठाईयां बिक रही हैं। वहीं ब्राण्डेड कंपनियों की डिब्बा बंद मिठाईयां भी खूब बिक रही हैं।उधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन को लेकर उत्साह है तथा रोड़वेज बसो मे रक्षाबंधन पर महिलाए फ्री में सफर कर सकेगी।

पीपाड़ शहर : भाई बहिन के अमर प्रेम का पर्व रक्षाबंधन आज, बाजार में सजी राखी की सेल पर उमड़ रही है महिलाओं की भारी भीड़
ram


