गडरा रोड। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड के बाड़मेर जानें वाले हाईवे पर कुत्तों द्वारा एक हिरण शिकार करते हुए को ग्रामीणों ने पिछा कर हिरण की जान बचा कर वन विभाग की रेस्क्यु टीम को सौंपा शनिवार सुबह बाड़मेर जानें वाले हाईवे पर 2 किलो मीटर गडरा रोड से दुर पर एक हिरण शिकार को आवारे कुत्तों ने चारो ओर जकड़ लिया जिस पर गडरा रोड निवासी प्रेम सिंह सोढा ने देखा तो ख़ुद और ग्रामीणों को बुलाकर कुत्तों का पिछा कर हिरण वन्य जीव की जान बचा ली और हिरण को सही सलामत वन विभाग के महेंद्र सिंह ओर करना राम को बुलाकर सौंप दिया गया।

गडरा रोड : वन्यजीव प्राणी की जान बचा कर वन विभाग टीम को सौंपा एक हिरण
ram


