भारत के खिलाफ पाकिस्तान, चीन और तुर्किए की तिकड़ी की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। भारतीय सेना के तीनों विंग की तरफ से किए गए प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की पोल खोल कर रखी गई। एयर मार्शल एके भारती ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारत की ओर दागी गई चीनी निर्मित पीएल-15 मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई। प्रेस वार्ता के दौरान नष्ट हुए पाकिस्तानी हथियारों की तस्वीरें सामने आने पर एयर मार्शल भारती ने कहा कि दुश्मन के वेक्टर सिस्टम का मुकाबला करने में प्राप्त कुछ परिणाम अब स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर चीनी मूल की संभावित दुश्मन पीएल-15 मिसाइल दिखाई गई है। यह मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई है और आप देख सकते हैं कि हमारे पास इसके टुकड़े उपलब्ध हैं। हालांकिवायु संचालन के महानिदेशक ने यह विवरण नहीं दिया कि चीनी पीएल-15 मिसाइल किस लक्ष्य से चूक गई। इससे पहले, पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने हालिया हवाई युद्ध में पीएल-15 मिसाइल के इस्तेमाल की बात स्वीकार की थी, क्योंकि उसने पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ाने का प्रयास किया था।

Made in China पीएल-15 से भारत पर किया था हमला, भारत ने सबूत दिखाते हुए पाकिस्तान की कर दी भयंकर बेइज्जती
ram


