भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन ने मजदूर दिवस मनाया

ram

बीकानेर। 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की तरफ से शहर के गोगा गेट सर्किल पर हरिकांत शर्मा के नेतृत्व में फल और लस्सी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन डार ,प्रदेश मंत्री व मीडिया प्रभारी जय सिंह चौहान ने मजदूरों के अभाव आयोग सुने और उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया। यदि मजदूरो को उसकी मेहनत के अनुरूप कोई भी संस्था उन कि धन राशि रोकती है पूरा परिश्रम नहीं देती है धन राशि में काट छांट करती है या किसी भी प्रकार से उनके साथ शारीरिक मानसिक उत्पीड़न अन्याय ,अत्याचार होता है। तो उसकी वह लिखित शिकायत इस संगठन में कर सकते हैं। जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी । इस कार्यक्रम में भवानी शंकर गहलोत,ने कहां कि महीने में एक बार शहर के अलग-अलग भागों में कैंप लगाकर के उनके अभाव आयोग सुने जाएंगे। मजदूर डायरी बनाई जाएगी , उन कि समस्यायों का निवारण किया जायेगा।इस कार्यक्रम में। गणेश गहलोत, बनवारी राजपुरोहित, प्रिंस जोशी,राम सोनी उपस्थित रहे।यह प्रोग्राम प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार व्यास के निर्देश अनुसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *