पुलिस थाना झिराना ने किए 24 गैर-सायल गिरफ्तार

ram

टोंक। पुलिस थाना झिराना क्षैत्र में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत डोमिनेशन प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 गैर सायलों को गिरफ्तार कर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली व एक मोटरसाईकिल तथा दो लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है। झिराना थानाधिकारी राजेन्द्र ताड़ा ने बताया कि आरोपी नन्दराम सैनी पुत्र ब्रदी सैनी (35) निवासी चांदसेन पुलिस थाना डिग्गी, सांवरा बैरवा पुत्र भैरू बैरवा (28) निवासी पिनणी पुलिस थाना मालपुरा, संदीप सैनी पुत्र प्रकाश सैनी (19) निवासी मालूणी पुलिस थाना डिग्गी, रामबाबू सैनी पुत्र नवरतन सैनी (21) निवासी नानेर पुलिस थाना झिराना, हनुमान सैनी पोखर सैनी (43) निवासी नाने पुलिस थाना झिराना, दिलखुश गुर्जर पुत्र ताराचंद गुर्जर (21) निवासी पिनणी पुलिस थाना मालपुरा, किशन पुत्र नाथूलाल माली (30) निवासी नानेर पुलिस थाना झिराना, कान्हाराम मीणा पुत्र समन्दा मीणा (43) निवासी काशीपुरा पुलिस थाना पीपलू, देवलाल गुर्जर पुत्र हरिनारायण गुर्जर (24) निवासी अतालीकपुरा/खलीलपुरा पुलिस थाना झिराना, प्रकाश मीणा चन्दालाल मीणा (33) निवासी चांदसेन पुलिस थाना डिग्गी, रमेश मीणा पुत्र बिरदीचंद मीणा (24) निवासी झिला की ढाणी पिनणी पुलिस थाना मालपुरा, राजेश पुत्र हरजी सैनी (25) निवासी नया गांव इस्लामपुरा पुलिस थाना पीपलू, कजोड़ बैरवा पुत्र गोपाल बैरवा (33) निवासी निम्हेड़ा थाना झिराना, जगदीश पुत्र हीरा ढोली (42) निवासी निम्हेड़ा थाना झिराना, हंसराज पुत्र रतन लाल बैरवा (34) निवासी निम्हेड़ा थाना झिराना, सीताराम पुत्र बद्रीलाल बैरवा (35) निवासी निम्हेड़ा थाना झिराना, मदन लाल पुत्र बजरंग लाल बैरवा (59) निवासी निम्हेड़ा थाना झिराना, रमेश पुत्र रामकरण बैरवा (55) निवासी निम्हेड़ा थाना झिराना, हरजी राम गुर्जर पुत्र बालूराम गुर्जर (65) निवासी सीतारामपुरा थाना झिराना, तेजपाल पुत्र श्रवण लाल गुर्जर (45) निवासी सीतारामपुरा थाना झिराना, मुकेश पुत्र कल्याण गुर्जर (29) निवासी सीतारामपुरा थाना झिराना, मोहम्मद आजाद खान पुत्र मुंशी खान देशवाली (30) निवासी रहीमपुरा उर्फ नया गांव थाना झिराना, मो. साजिद खान पुत्र अल्ताफ खान देशवाली (21) निवासी रहीमपुरा उर्फ नया गांव थाना झिरान एवं महेन्द्र कुमार मीणा पुत्र बसन्ती लाल मीणा (21) निवासी समदपुरा उर्फ धोल्या थाना झिराना को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *