पिलानी। महादेव सिंघी नैत्र अस्पताल मै चिकित्सा के क्षैत्र मै सुविधाओं के विस्तार के क्रमोनत मै नऐ आयाम बढ़ रहे है। इसी शक्रम मे अस्पताल के निदेशक व सुविख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० प्रमोद कुमार सहगल ने बताया कि पिलानी
शेखावाटी व आस पास के क्षेत्र मे बहु प्रतीक्षित आरजीएचएस सुविधा का अस्पताल मे शुभा शुभारंभ हो चूका है हाल ही मे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल के ट्रस्टों के द्वारा रामनवमी, नव वर्ष के पुनीत अवसर पर डाक्टर टीम को पदोन्नति करते हुए विशेष जिम्मेवारी प्रदान की इस पुनीत अवसर पर पद भार ग्रहण किये गया।संस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ सर्जन डा . अंकित खुल्लर ने बताया की पिलानी व आसपास के क्षेत्र मे आरजीएचएस सुविधा की कमी विशेष तोर से खल रही थी अस्पताल मे यह सुविधा प्रारम्भ होने से राज्य सरकार के वर्तमान सेवारत कर्मचारी एवं पेंशनर लाभार्थीऔ को आँखों की सम्पूर्ण जाँच, चश्मे की जाँच, कालापानी (ग्लूकोमा ) एवं रेटिना से सम्बंधित सभी जांचे एवं आँखों के ऑपरेशन तथा दवाइंया नि : शुल्क (कॅशलेश ) उपलब्ध हो सकेगी | अस्पताल अधीक्षक व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा . पंकज कटारिया ने कहा की अस्पताल मे रेटिना की अत्याधुनिक मशीन
ओ.सी.टी. द्वारा डायबिटीज एवं बीपी के रोगियों के परदे की जाँच व इलाज की सुविधाऐ भी उपलब्ध हो पायेगी , अस्पताल मे बी-स्केन (आँख की सोनोग्राफी ) की सुविधा होने से मरीजो की आँखों की गंभीर बिमारियों का पता लगाया जा सकता है। परिषर मे डा अमिताभ चक्रवर्ती एवम अस्पताल सचिव गोविन्द राम सैनी एवं अस्पताल परिसर में डॉक्टर टीम दंत रोग विशेषज्ञ डा बसंत शर्मा अस्पताल स्टाफ कर्मचारियों के कुशल नेतृत्व में संस्थान निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। शेखावाटी की पावन धरा पर महादेव सिंधी नेत्र चिकित्सालय अब चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वोप्रिया अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संपूर्ण प्रदेश में अंधता निवारण में अस्पताल की सेवाएं अत्यंत सराहनीय सिद्ध हो रही है।
महादेव सिंघी नेत्र चिकित्सालय मे आरजीएचएस सुविधाओ का शुभारंभ
ram


