कुचेरा। कुचेरा शहर के मिर्धा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह रिछपाल सिंह मिर्धा के आवास पर होली के त्योहार को लेकर स्नेह मिलन समारोह कार्य कर्म आयोजित किया गया। जिसमें होली के स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिंदू और मुसलमान एक दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा करा कर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा मिर्धा आवास पर कुचेरा सहित आसपास के गांव से सैकड़ो की तादाद में लोग कुचेरा ,मुंडवा , फिरोजपुरा, गाजू ,लुणसरा, कसनाऊ, सांजू,डेगाना, आकेली, सिंधलाश बुटाटी, निम्डी,गाजू,खजवाना,मुंडवा, फिरोजपुरा,नागौर, और कई ग्रामीण कस्बे से लोग होली का राम राम करने के लिए मिर्धा आवास पर पहुंचे। जहां ,डेगाना पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मर्धा, कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भूराराम मिर्धा वह कई वरिष्ठ नागरिक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पर मिर्धा आवास पर उपस्थित रहे । स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लेने मिर्धा आवास पर पहुंचे जहां डेगाना पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने सभी को होली के पावन पर्व पर की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

मिर्धा आवास पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
ram


