जमवारामगढ़। उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ मे विद्यार्थियों को हरित विद्यालय फील्ड विजिट के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील किसान छीतर मल यादव के फॉर्म हाउस पर तकनीकी कृषि के लिए बने विभिन्न प्रकार के पॉली हाउस, मालेश्वर महादेव धाम व वीर हनुमान जी धाम के लिए प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम सैनी भूदेव माहेश्वरी एवं हनुमान सहाय वर्मा जनसेवकों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया। विद्यालय स्टॉफ से जगदीश प्रसाद मीना,महेश चंद्र शर्मा,धौलू राम मीना,अनिल कुमार मारवाल,सुनीता रानी, विनीता यादव,मूलचंद मीणा,अनिल कुमार तंवर, रामकिशन मीणा, संजीव मीना,धर्मवीर शांडिल्य,प्रकाश चंद शिवरान, रामेश्वर प्रसाद मीना, निहाल सिंह गुर्जर,लोकेश चौधरी, कमलेश कुमार, संतोष मीणा,मेघा कुमावत,जितेंद्र चौधरी, जयकांत पारीक,मनीष कुमार बंगाली,चन्द्रकांता सैनी, रश्मि मिश्रा, संजना,कुसुम मौर्य,कृष्णा शर्मा,अजय सीरा,अभिषेक चौधरी एवं धर्मेंद्र सैन उपस्थित रहे।

हरित विद्यालय फील्ड विजिट के लिए विद्यार्थियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ram


