सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर 03 से 17 दिसंबर तक

ram

भीलवाड़ा। जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति स्तर पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

भर्ती आधिकारी प्रताप सेवदा ने बताया कि 03 दिसंबर को रायपुर पंचायत समिति, 04 दिसंबर को बिजोलिया पंचायत समित, 05 दिसंबर बदनोर को पंचायत समिति, 06 दिसंबर को आसींद पंचायत समिति, 07 दिसंबर को सुवाणा पंचायत समिति, 09 दिसंबर को बनेड़ा पंचायत समिति, 10 दिसंबर को सहाड़ा पंचायत समिति, 11 दिसंबर को करेड़ा पंचायत समिति, 12 दिसंबर को कोटडी पंचायत समिति, 13 दिसम्बर को मांडलगढ़ पंचायत समिति, 14 दिसंबर को जहाजपुर पंचायत समिति, 16 दिसंबर शाहपुरा को पंचायत समिति, 17 दिसंबर को माण्डल पंचायत समिति में कैंप आयोजित होगा।

कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, मेडिकल, इंश्योरेंस, लोन इत्यादि सुविधाओं का लाभ मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार और राज्य सरकार के मारुति खरखोदा मानेसर प्लांट, एम्स जोधपुर, जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, चित्तौड़गढ़ किला ,जेके सीमेंट प्लांट चित्तौड़गढ़, ताज होटल, आईटीसी होटल, जेसीबी, होंडा नीमराना, अयोध्या राम मंदिर, ताज महल, एयरपोर्ट, मैट्रो, ऐतिहासिक धरोहर, आभानेरी, भानगढ़, फतेहपुर सिकरी, एलआईसी ऑफिस, निजी इंडस्ट्रीज, पेट्रोल लाइन में पेट्रोलिंग में ड्यूटी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *