पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में गत सप्ताह के कार्य प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर मंत्री ने मेडिकल में मौसमी बीमारियों , मानसून के बाद की स्थिति के बारे में बचे हुए आपदा राहत के प्रस्तावों के बारे में संबंधित विभागों सार्वजनिक निर्माण विभाग , पीएचईडी , पशुपालन विभाग को निर्देश दिये। साथ ही जल संसाधन की नहरों के बारे में ,यूआईटी को फोंगिग के लिये ,आवश्यक नम्बरों की विवरणिका जारी करने के लिये व पानी ,सड़क , के बारे में निर्देश दिये साथ ही नगर निगम को साफ सफाई सीवरेज , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को पेंशन ,स्कालरशिप , माइनिंग को डीएमएफटी के यूसी ,सीसी के बारे में व वन विभाग को पौधरोपण की स्थिति के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग से वैक्सीनेशन ,गौशालाओं के बारे में जानकारी ली और कृषि में खाद विभिन्न फसलों के बारे में ,शिक्षा विभाग से दूध वितरण व अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण के लिये निर्देश दिये।
गांधी जयंती के प्रबंधों तैयारियों के लिये दिये निर्देश
बैठक में एक अक्टूबर से समाज कल्याण सप्ताह और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के बारे में , जिला ब्लाक व विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जानकारी ली और साफ सफाई , गरिमामय रूप से मनाने सभी प्रबन्ध व आवश्यक तैयारी के लिये यूआईटी , डीएसओ , डूईट आदि संबंधित विभागों को निर्देश दिये।इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा , सीएमएचओं विकास मारवाल , पानी ,बिजली ,सार्वजनिक निर्माण , आदि सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर मंत्री ने गत सप्ताह के कार्य प्रगति की समीक्षा की दिये आवश्यक निर्देश
ram