अजमेर। युवा कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में शहर की सड़को में हो रहे सैंकड़ों गद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। मोहित मलहोत्रा जिलाध्यक्ष ने बताया की अजमेर शहर के हालात बहुत देयनिये हो रखे हे शहर में HMT से लेकर जयपुर रोड और पुष्कर रोड तक हर तरफ सड़को का हाल बहुत बुरा बना रखा है जिसके विरुद्ध युवा कांग्रेस ने पूर्व मे भी जिला कलक्टर मोहदय को ज्ञापन के जरिए निवेदन पत्र सौंपा था परंतु जिला प्रशासन भी नेताओ को तरह आश्वासन देने में माहिर हो गए है परंतु युवा कांग्रेस शहर की जनता के विकास के लिए सदेव लड़ती रहेगी
जिसकी लिए आज युवा कांग्रेस ने शहर के गद्दों को प्रशासन द्वारा नही दिखे जाने पर युवा कांग्रेस द्वारा जीसीए चोहरह से सावित्री कॉलेज चोहराह तक सभी गद्दों को पीले रंग से गोला बना कर दर्शाया है साथ ही #BJP और *बीजेपी का विकास* लाइन लिख कर बीजेपी का विकास जमीनी स्तर पर दर्शाया है साथ ही अजमेर प्रशासन द्वारा अजमेर को अजमेर स्मार्ट सिटी नाम देने के विरुद्ध भी युवा कांग्रेस ने सभी चोहराह पर अजमेर स्मार्ट सिटी लिख कर के भी विरोध प्रदर्शन किया, जीसीए चोहरह से ढोल के साथ क्लॉक टावर तक पैदल उसके बाद दो पहिया वाहन से पूरे शहर में घूम कर सभी गद्दों को पीले रंग से और बीजेपी का विकास लाइन लिख कर विरोध प्रदर्शन किया
साथ ही युवा कांग्रेस मीडिया की माध्यम से अजमेर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों से ये निवेदन करते ही की आप भी बीजेपी नेताओं की तरह सिर्फ आश्वासन ना दो बल्कि जामनी स्तर पर उतर कर जनता के हित के लिए सख्ती से विकास कार्य को पूर्ण करे अन्यथा युवा कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों में जिला प्रशासन द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
युवा कांग्रेस राज्य सरकार के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी से भी मीडिया के माध्यम से नेवेदन करती है की या तो 25 सालो से विधायक बन कर बैठने के बाद भी अजमेर शहर के ये हालातो पर आपको अपनी पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर आप शहर के निकम्मे अधिकारियों को हटा कर सख्ती से शहर के मूल भूत सुविधा सड़को का विकास कार्य मात्र कुछ दिनो में पूर्ण करवाए अन्यथा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष का अजमेर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
आज युवा कांग्रेस गद्दों के अनोखा प्रदर्शन में उपस्थित सागर मीणा, अकबर हुसैन, पवन ओड, फारुक खान, अंकित पंवार, इलियास खान, अंकित गारू, विक्रम चौहान, शाहनवाज अली, अनूप राव, रवि कुमार, सुरेश कुमार, फैजान खान, हिमांशु, हर्ष टक,अमित तिवारी आदि अधिक संख्या में मौजूद थे।



