मोदी सरकार ही हकीकत, प्रधानमंत्री की बंगाल के लोगों को नसीहत, दूसरों पर अपना वोट बर्बाद न करें

ram

पश्चिम बंगाल के जादवपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून को नया इतिहास रचा जाएगा और वो इतिहास क्या होगा। फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बीते दो महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों में गया हूं, मैं लगातार देख रहा हूं, इस बार टीएमसी और इंडी वालों के बड़े-बड़े किले ध्वस्त होने वाले हैं। 4 जून को पूरा बंगाल बड़ी संख्या में कमल खिलाने जा रहा है। आने वाले 5 साल में हम भारत को ग्लोबल एजुकेशन, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट का हब बनते देखेंगे।
अब हम भारत को स्पेस में, डिफेंस में, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और मैपिंग, ऐसे अनेक सेक्टर में आगे बढ़ा रहे हैं। इसका सीधा लाभ हमारे नौजवानों को होगा। आप सभी समझदार, जागरूक एवं बुद्धिमान मतदाता हैं। आप हकीकत जानते हैं। आज हर कोई जानता है कि मोदी सरकार ही सत्ता में आएगी! अगर मोदी सरकार ही हकीकत है तो दूसरों पर अपना वोट क्यों बर्बाद करें? टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में ओबीसी को धोखा दिया है। ‘वोट जिहादियों’ की मदद के लिए लाखों ओबीसी युवाओं के अधिकार रातों-रात छीन लिए गए।
दुर्भाग्य से टीएमसी का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है…पूरा देश देख रहा है कि कैसे यह पार्टी पश्चिम बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है। पश्चिम बंगाल, संसाधनों से समृद्ध भूमि, आज तबाह हो रही है। इस बर्बादी के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी जिम्मेदार हैं. ये तीन पश्चिम बंगाल के असली गुनहगार हैं। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण टीएमसी ने सीएए के खिलाफ झूठ फैलाया है। लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल गई है। ये नागरिकता देश का संविधान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *