लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

ram

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान अधिकतम मतदान को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत् मंगलवार को सोफिया गल्स कॉलेज की लगभग 300 स्टूडेंट्स और स्टाफ सहित युवा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें प्रत्येक मतदाता को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली सोफिया कॉलेज से रवाना होकर कलेक्टर परिसर में नुक्कड़ नाटक और शपथ के साथ समाप्त हुई।

गजेंद्र सिंह राठौड़ एडीएम सिटी द्वारा मतदान की शपथ दिलवाई गई। मोनिका जाखड़, सुनीता बुरडक, दिनेश कुमार साहू, कुलदीप मीना उपस्थिति रहे। जिला यूथ आईकॉन रवि बंजारा के द्वारा सक्षम ंचच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं दिव्यांग जनों को बूथ तक लाने की समस्त सुविधाओ से अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम सदस्य शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, भावना शर्मा, वन्दना गुप्ता, रामलाल कुमावत, शिल्पा राबर्ट, सुमन शेखावत, अंजू वर्मा मय टीम प्रिंसिपल सिस्टर पर्ल एवं सिस्टर स्वप्ना उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *