सीकर, (मुहम्मद सादिक)। श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर द्वारा मार्च माह में सर्वजन हितार्थ दो निशुल्क ~विशाल पंचकर्म चिकित्सा परामर्श व दवा वितरण शिविरो का आयोजन 18 व 8 मार्च को शिवधाम धर्माना बग़ीची व कल्याण जी के मंदिर सीकर में प्राकृतिक पंचकर्म चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ गौड़ व टीम के नेतृत्व में लगाये गये। जिनमे 133 मरीजो को निशुल्क परामर्श व दवा का वितरण भी किया गया।अग्रवाल समाज द्वारा हर महीने 2-3 कैम्प लगाकर लोगो को पंचकर्म से इलाज के बारे में जानकारी दे लाभ दिया जाता है।
133 मरीजो को निशुल्क परामर्श व दवा का वितरण
ram