सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमलीखाम मे सामाजिक अंकेक्ष्ण ग्राम सभा का आयोजन किया गया ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच गिरिराज शर्मा ओर जनपद ओमप्रकाश पाटीदार ने की साथ ही पंद्रह वित्त आयोग के कार्य के भी भौतिक सत्यापन किया ,, सभी रिपोर्ट का अनुमोदन सर्व सहमति से ग्राम सभा मे ग्राम वासियों ने किया ,,शिवम पाटीदार ने सभी ग्राम वासियों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के बारे मे जानकारी दी साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना , आयुष्मान कार्ड ,, के बारे मे जानाकारी दी,, जनपद ओमप्रकाश पाटीदार ओर सरपंच गिरिराज शर्मा ने भी ग्राम सभा को संबोधित करते हुऐ ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की जानकारी दी ,,ग्राम ब्लाक संसाधन व्यक्ति रामबिलास दांगी,भेरू लाल गुर्जर,प्रेम चंद गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, प्रिया नागर आदि ने भी टीम बनाकर जो 6 दीन तक कार्यों का रिकार्ड का भौतिक सत्यापन किया वो ग्राम सभा मे रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसका अनुमोदन भी सर्व सहमति से किया, ग्राम सभा मे सेखडो की तदात मे ग्राम वासी उपस्थित रहें
ग्राम पंचायत सेमलीखाम मे सामाजिक अंकेक्ष्ण ग्राम सभा का आयोजन
ram