जमवारामगढ़. राजस्थान विधानसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा दिवयांग एवं सीनियर सिटीजन (80 साल से उपर) के मतदाताओं के लिए पहली बार होम वोटिंग को लेकर मतदाताओं ने उत्तसाह दिखाया।
रिटर्निंग अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया की जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 246 मतदाताओं का होम वोटिंग के लिए चयन किया गया था। 246 में से 244 मतदाताओं ने वोट डाले, एक मतदाता की मृत्यु हो गई तथा एक मतदाता ने वोट नहीं डाला।
जमवारामगढ़ में होम वोटिंग का तीसरा चरण पूरा 246 में से 244 मतदाताओं ने डाले वोट।
ram