
धौलपुर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने विधान सभा आम चुनाव के चलते शांतिपूर्ण तरीके से मतदान एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए बाड़ी क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र सनौरा, चिलाचौंद एवं सरमथुरा क्षेत्र के सुनकई, बरौली, बथुआ खोह सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बरौली मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान पुलिस बीट प्रभारी चेतन मीना के कार्य की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा की। इसके बाद करौली धौलपुर की सीमा बथुआ खोह चैक पोस्ट पर निगरानी दल का निरीक्षण कर हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सरमथुरा रेखा मीणा एवं पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने आमजन से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।