तारानगर. पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। थानाधिकारी नवनितसिंह धारीवाल की सुचना के मुताबिक गुरुवार को थाने सहायक उप निरीक्षक सुमेरसिंह मीणा ने टीम सहित जिसमें दशरथ, धर्मवीर, हंसराज, व चालक बलजीन्द्रसिंह ने सरदारशहर सड़क पर बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली एवं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं काले शीशे वाले वाहन चालकों की काली फ़िल्म उतरवाई व चालान काटे। थानाधिकारी नवनितसिंह ने कहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ राजेश चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक तारानगर जयप्रकाश बेनिवाल के निर्देशन में चुनाव के मद्देनज़र हमारी पुलिस टीम पूर्ण रूप से मुस्तैद है। बाहर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जारी है।