चूरू में कांग्रेस बूथ अध्यक्षों की बैठक चढ़ी हंगामें की भेंट, मंडेलिया ग्रुप भिड़े आपस में प्रभारी राजपाल खरोला बोले-आपने चमचागिरी कर पद हासिल किये हैं।

ram

चूरूः जैन गेस्ट हाउस में रविवार को विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया, जो हंगामें की भेंट चढ़ गयी। बैठक में हंगामा तब हुआ, जब लोकसभा प्रभारी राजपाल खरोला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बैठक में खरोला ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि आप शहर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम जानते हो क्या। तब कार्यकर्ताओं ने कहा हम नहीं जानते। हम तो इनसे मिले ही आज हैं। तब खरोला ने कहा कि यह आपकी गलती नहीं है, यह तो मंच पर बैठे इन सब की गलती है। इन्होंने चमचागिरी करके पद हासिल किये हैं। इतना कहते ही पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल व किशनाराम बाबल इन पर भड़क उठे और बैठक से बाहर जाने लगे, तब रफीक मंडेलिया के निजी सहायक दिलावर खान ने उनको रोकने का प्रयास किया, तब वे प्रभारी पर भड़के और प्रभारी को कहा कि आपको मंच से ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए थी। हम कोई चमचागिरी थोड़ी करते हैं। इस पर बैठक में जमकर हंगामा खड़ा हो गया और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में लड़ने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे ज्यादा और शर्म की बात क्या हो सकती है। सोहन मेघवाल ने कहा कि हमें बैठक में बुलाकर इस प्रकार बेइज्जती करना सरासर गलत है। आपकों बदा दें कि सोहनलाल मेघवाल बुथ अध्यक्षों के प्रभारी हैं फिर भी सदन में इस प्रकार बेईज्जती करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गहरी ठेस पहुंची है।

मंडेलिया ग्रुप के अलावा नहीं आये कोई कांग्रेसी

विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों की जैन गेस्ट में रविवार को हुई बैठक में चूरू में कांग्रेस गुट बाजी में बंटी हुई दिखाई दी। यहां मंडेलिया ग्रुप के अलावा कोई भी कांग्रेसी नहीं आये। इस अवसर पर खरोला ने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण यही है। इस दौरान सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, धर्मेन्द्र बुड़ानिया, शहर अध्यक्ष असलम खोकर, देहात अध्यक्ष किशोर धांधू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *