गौवंशों को लेकर बजरंग दल बैठेगा अनशन पर

ram

 

धौलपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित गौ सेवकों की बैठक घण्टा घर रोड स्थित मानस मंदिर पर आयोजित की गई। जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि बैठक में गौ सेवा हेतु उपचार केन्द्र की जगह आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ हैं कि हमारे द्वारा कई बार ज्ञापन के द्वारा एवं अनशन के द्वारा प्रशासन से माँग की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला हैं। कोई उपयुक्त कार्यवाही नही की गई, जिसे लेकर सर्व सहमति से ये तय हुआ कि 4 अक्टूबर 2023 को कलेक्ट्रेट के बाहर अखण्ड हनुमान चालीसा के साथ अनशन किया जायेगा। जिसको लेकर कलेक्टर को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया है बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए आने वाली परेशानियों के बारे में बताया। विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा प्रमुख चंद्र प्रताप ने बताया कि शहर में गौ सेवा करते समय सबसे अधिक जगह को लेकर हमें परेशानी होती है, वहीं घायल गोवंश को उठाने में भी हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर प्रशासन द्वारा एक जगह चिन्हित कर दी जाएगी तो जो घायल गोवंश होते हैं उनके देखरेख एवं उपचार सही तरह से किया जा सकेगा। गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि गांव से कई बार हाईवे से दुर्घटना की सूचनाओं आती हैं, लेकिन उपयुक्त जगह न होने के कारण हम उनकी केवल उपचार में सहायता कर पाते हैं। उनको उचित स्थान नहीं दे पाते हैं। तसिमो से आए गौसेवकों ने बताया कि हाईवे होने की वजह से हमारे यहां दुर्घटना बहुत होती हैं कई बार गोवंश रोड पर ही अपना दम तोड़ देते हैं तो उनको रोड से उठने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता नहीं की जाती हैं जिसको लेकर हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि हो या दिन हो हमें गोवंशों को लेकर कहीं उचित जगह उनको मिट्टी में दफनाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में कुँए खुले पड़े हुए हैं उनमें गौवंश गिर जाते हैं जिनको निकालने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता हैं। प्रशासन द्वारा कोई सहायता नही की जाती हैं। बैठक में मनोज सोनी ज़िला सयोजक, राम शर्मा सह ज़िला सयोजक, चंद्रप्रताप धाकरे VHP ज़िला गौ रक्षा एवं संवर्धन प्रमुख, नरेश कुमार सह ज़िला सयोजक, दीपक पचौरी ज़िला मिलन प्रमुख, शुभम श्रीवास्तव जिला गौ रक्षा, विजेंद्र, विकास, लकी परमार, कान्हा माहौर, यादवेंद्र, अमरनाथ तोमर, अमन सिकवार, कुलदीप परमार, पन्ना ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *