बारां। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिले में विविध आयोजन किए गए। इस अवसर पर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस पावन अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन का गायन भी हुआ और उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण अमेटा, जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अधिकारीगण व कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
ram